कोरबा : गांव की बस्ती में निकला 6 फीट लंबा नाग, ग्रामीणों की सूझबूझ से टला हादसा

छत्तीसगढ़ : कोरबा जिले के कुदुरमाल गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब बस्ती में करीब 6 फीट लंबा नाग अचानक दिखाई दिया। जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में ग्रामीण गली में बैठे थे, तभी उन्होंने नाग को अपनी ओर बढ़ते देखा। लोगों में दहशत फैल गई, लेकिन ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए नाग को बिना नुकसान पहुंचाए काबू में कर लिया। ग्रामीण ने हिम्मत दिखाते हुए एक बड़ी बाल्टी नाग के पास रख दी, जिसमें नाग खुद घुसकर कुंडली मारकर बैठ गया। इसके बाद बाल्टी को ढककर सुरक्षित कर दिया गया और तुरंत वन्यजीव रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई।

सूचना मिलते ही वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने सावधानीपूर्वक नाग को बाल्टी से बाहर निकाला और डिब्बे में रखकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि जिस वक्त सांप निकला, उस समय बच्चे बस्ती में खेल रहे थे। समय रहते सांप पर नजर पड़ जाने से बड़ा हादसा टल गया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने सांप को मारने के बजाय सुरक्षित बचाने का निर्णय लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *