जांजगीर-चांपा में ACB की बड़ी कार्रवाई… पटवारी और ऑपरेटर 1.80 लाख रुपए रिश्वत लेते पकड़े गए

छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चांपा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी बिलासपुर टीम ने आज गुरुवार को चांपा स्थित एसडीएम कार्यालय के भू अर्जन शाखा में तैनात पटवारी बाबू बिहारी सिंह, अमीन और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को एक किसान से 1 लाख 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई उस समय हुई जब आरोपी किसान से मुआवजा राशि निकलवाने के लिए घूस मांग रहे थे। टीम ने मौके पर ही रिश्वत की रकम बरामद कर ली और मामला दर्ज कर लिया है।

पूरा मामला तब शुरू हुआ जब रायपुरा गांव निवासी किसान बुधराम धीवर ने 16 अक्टूबर को एसीबी बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि नेशनल हाईवे निर्माण के लिए उसकी और उसकी बहन की जमीन को कोसमंदा गांव में अधिग्रहित किया गया था। इसके बदले सरकार ने 35,64,099 रुपए मुआवजा तय किया, जो अगस्त 2025 में उनके खाते में जमा हुआ। लेकिन जब बुधराम मुआवजा राशि निकालने के लिए एसडीएम कार्यालय गया, तो वहां पदस्थ पटवारी और ऑपरेटर ने उससे 1 लाख 80 हजार रुपए की घूस मांगी। किसान ने रिश्वत देने से इनकार करते हुए एसीबी से संपर्क किया।

शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने एक ट्रैप (Trap) की योजना बनाई। आज गुरुवार को किसान बुधराम को रिश्वत की रकम के साथ आरोपियों के पास भेजा गया। जैसे ही पटवारी ने रकम अपने हाथों में ली, टीम ने तत्काल दबिश दी और पटवारी सहित ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान एसीबी की टीम ने पूरे ऑपरेशन को वीडियो रिकॉर्ड भी किया। टीम ने रिश्वत की रकम को बरामद कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *