बिहार चुनाव से पहले मोकामा में जन स्वराज पार्टी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोकामा में सियासी खून-खेल की वारदात ने हड़कंप मचा दिया है. जन स्वराज पार्टी के एक सक्रिय कार्यकर्ता की अज्ञात हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक पार्टी की चुनावी तैयारियों में लगातार जुटा हुआ था. प्रशांत किशोर की जन स्वराज पार्टी इस हत्या को राजनीतिक साजिश बता रही है और प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग कर रही है. जनसुराज के कैंडिडेट पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर हमला हुआ है। इसमें उनके चाचा दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
जनसुराज के नेताओं ने बताया कि हमारे कैंडिडेट का काफिला अनंत सिंह की गाड़ी के पीछे था। अचानक से अनंत सिंह के समर्थक गाड़ियों से निकले और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। घटना घोसवरी की है।
मौके पर मौजूद जनसुराज के नेता गोविंद ने बताया, ‘हम लोग पीयूष प्रियदर्शी के काफिले की 10 गाड़ियों के पीछे थे। सामने से अनंत सिंह का काफिला आ रहा था। जब सामने से दोनों काफिले गुजरे तो अनंत सिंह के समर्थकों ने पीयूष प्रियदर्शी की गाड़ी पर हमला किया। कांच तोड़ दिया, तोड़फोड़ भी की ।
