CG NEWS : राज्योत्सव जाने रायपुर से हर आधे घंटे में मिलेगी बस
रायपुर : राज्योत्सव जाने वाले लोगों के लिए बीआरटीएस बस संचालन करेगी। राज्योत्सव में शामिल होने के इच्छुक बस का किराया देकर सीबीडी स्टेशन पहुंचेंगे। सीबीडी स्टेशन से हर पांच मिनट में मेला स्थल जाने बसों का संचालन किया जाएगा, जिसका अलग से पांच रुपए किराया लगेगा। इसके साथ ही रात के लिए तीन अतिरिक्त बस की व्यवस्था की गई है। नवा रायपुर के लिए बीआरटीएस की 28 बसें संचालित की जा रही हैं। बीआरटीएस सुबह 11 से रात साढ़े नौ बजे तक हर आधे घंटे में बसों का संचालन करेगी। नवा रायपुर, सीबीडी स्टेशन जाने के लिए रेलवे स्टेशन से बसों का संचालन किया जाएगा। बस रेलवे स्टेशन से डीकेएस भवन, तेलीबांधा होते हुए सीबीडी पहुंचेगी। सीबीडी पहुंचने के बाद वहां से मेला स्थल जाने बीआरटीएस की अलग से बस मिलेगी, जिसका अलग से पांच रुपए किराया लगता है। मेला जाने वाले लोगों को नवा रायपुर पहुंचने जो सामान्य 35 से 40 रुपए किराया देना होता है, वह देना होगा।
राज्योत्सव स्थल तक शहरवासियों की आवागमन को सुविधायुक्त बनाने के मद्देनजर शासन द्वारा बीआरटी बसों के संचालन का निर्णय स्वागत योग्य है नवा रायपुर की दूरी सिटी से अधिक है। ज्यादातर लोग अपने निजी वाहनों से विशेष प्रायोजनों में नवा रायपुर आते-जाते हैं। राज्योत्सव में दिन व रात्रि में विविध कार्यक्रम होने हैं। ऐसे में शहरवासी इन बीआरटीएस की बसों से अगले 5 दिनों तक नियमित अंतराल पर अपनी सुविधा के अनुरूप यातायात कर पाएंगे। इस बार छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 बरस के अवसर पर मनाए जा रहे रजत जयंती उत्सव को लेकर अधिक से अधिक लोगों के नवा रायपुर राज्योत्सव पहुंचने की संभावनाओं को देखते हुए विशेष यातायात की सुविधा दी जा रही है।
रात में राज्योत्सव से लौटने वाले लोगों के लिए सीबीडी स्टेशन में रात 10 बजे बस मिलेगी। वहां से बस 10.12 बजे छूटेगी। तेलीबांधा में बस रात 10.37 बजे पहुंचेगी। 10.47 में डीकेएस तथा 10.58 में रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दूसरी बस सीबीडी से रात 10.42 बजे निकलकर रेलवे स्टेशन 11. 28 बजे पहुंचेगी। आखिरी बस सीबीडी से रात 11.12 बजे निकलकर रायपुर रेलवे स्टेशन 11.58 बजे पहुंचेगी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम रात में आयोजित होता है। ऐसे में सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने वालों के लौटने बीआरटीएस रात में अलग से तीन स्पेशल बसों का संचालन करेगा। बस सीबीडी से होते हुए तेलीबांधा, डीकेएस के रास्ते रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। जो अपने निजी वाहन से राज्योत्सव देखने जाएंगे, उनके लिए पार्किंग से मेला स्थल जाने अलग से सौ ई-रिक्शा का इंतजाम किया गया है। ई
