दूसरा टी-20 मैच : भारत 4 विकेट से हारा, ऑस्ट्रेलिया ने 126 रन का टारगेट 13.2 ओवर में चेज किया
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 विकेट से हार गई है। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 126 रन का टारगेट 13.2 ओवर में 6 विकेट पर चेज कर लिया। टॉस हारकर बैटिंग कर रही भारतीय टीम 18.4 ओवर में 125 रन पर ऑलआउट हो गईं। शुभमन गिल (5 रन), संजू सैमसन (2 रन), तिलक वर्मा (जीरो) और सूर्यकुमार यादव (एक रन) पावरप्ले के अंदर पवेलियन लौट गए।
अभिषेक शर्मा ने हर्षित राणा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके स्कोर 125 तक पहुंचाया। अभिषेक ने 37 बॉल पर 68 रन बनाए। 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। ऑस्ट्रेलिया से जोश हेजलवुड ने 3 विकेट झटके। जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस को 2-2 विकेट मिले। एक विकेट स्टोयनिस को मिला। 2 बैटर्स रनआउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे, पहला मैच बेनतीजा रहा इस जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला हॉबर्ट में 2 नवंबर को खेला जाएगा। पहला मुकाबला बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
