‘बिहार में महागठबंधन 3 बंदरों की जोड़ी, पप्पू, टप्पू, अप्पू’, दरभंगा में बोले CM योगी
बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण का चुनाव होना है। इसके लिए राजनीति रैलियां तेज हो गई हैं। बिहार चुनाव में प्रचार के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी बिहार दौरे पर हैं। आज सोमवार को उन्होंने दरभंगा में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी बोले कि बिहार में महाबंधन पप्पू, टप्पू, अप्पू 3 बंदरों की जोड़ी है। महागठबंधन का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू सच देख नहीं सकता और अप्पू सच सुन नहीं सकता है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि सपा, आरजेडी और कांग्रेस राम विद्रोही है। कश्मीर पर बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि कश्मीर में विवाद किसने पैदा किया? कांग्रेस ने। आज पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर को आतंकवाद और उग्रवाद से मुक्त करने का काम किया है। ऐसी क्या मजबूरी थी कि कश्मीर घाटी हिंदू विहीन हो गई? कहा कि कांग्रेस का ही पाप था कि कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू किया गया। पाकिस्तानी वहां बस रहे थे, जबकि बाकी भारतीयों से कश्मीर खाली करने को कहा जा रहा था।
#WATCH | Darbhanga, Bihar | UP CM Yogi Adityanath says, “Who caused disputes in Kashmir? It was Congress… Today, PM Modi and Home Minister Amit Shah have worked to free Kashmir from terrorism and extremism… What was the compulsion that the Kashmir Valley became devoid of… pic.twitter.com/vh07nYW9Vd
— ANI (@ANI) November 3, 2025
