ताजमहल में शिव तांडव मंत्र पढ़ा, VIDEO बाल विदुषी बोलीं- ये तेजोमहालय है

आगरा में ताजमहल के अंदर कथावाचिका बाल विदुषी लक्ष्मी ने शिव तांडव मंत्र का पाठ किया। 1 मिनट 10 सेकेंड का सामने आया वीडियो 31 अक्टूबर से पहले का है। लेकिन, मंगलवार को इसे बाल विदुषी लक्ष्मी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया। 1 मिनट 10 सेकेंड के इस वीडियो में लक्ष्मी ने ताजमहल को ‘तेजोमहालय’ बताते हुए शिव तांडव मंत्र का पाठ किया. वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही ताज सुरक्षा और एएसआई में हड़कंप मच गया है. इसके साथ ही, संत समाज और हिंदू संगठनों ने बाल विदुषी लक्ष्मी का समर्थन किया है. वीडियो को लेकर लोग फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ देखने की अपील भी कर रहे हैं. तो वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एक बहस छिड़ गई है.

वीडियो पोस्ट करते हुए बाल विदुषी ने कहा, ‘यह कैसा मकबरा है, जिसमें कमल के फूल बने हैं. पास में नदी है. 31 अक्टूबर को ‘द ताज स्टोरी’ फिल्म रिलीज हुई. फिल्म में ताजमहल की असली कहानी दिखाई गई है. ये ताजमहल नहीं, तेजोमहालय है. भोलेनाथ की कृपा से मैंने पहली बार तेजोमहालय के दर्शन किए.’ उन्होंने वीडियो के साथ लिखा, ‘आप सभी लोग ‘द ताज स्टोरी’ फिल्म ज्यादा से ज्यादा देखें और अपने इतिहास को जानें.’ महंत मोहिनी बिहारी शरण जी महाराज समेत कई संतों ने बाल विदुषी लक्ष्मी की प्रशंसा की. कुंवर अजय तोमर ने कहा, ‘बाल विदुषी ने सच्चाई का बिगुल बजाया है.’ वृंदावन से लेकर आगरा तक सोशल मीडिया पर संत समाज के वीडियो वायरल हुए. ताजमहल के अंदर धार्मिक पाठ या अनुष्ठान पर रोक होने के बावजूद, बाल विदुषी का वीडियो काफी चर्चा में है.

बाल विदुषी लक्ष्मी कथावाचिका हैं. उनका दावा है कि 11 साल की उम्र तक उन्होंने 35 से ज्यादा श्रीमद्भागवत कथाएं सुना चुकी थीं. हाल ही में आगरा के शमशाबाद में उन्होंने विवादित बयान भी दिए थे, जिसमें कहा गया कि मुसलमान व्यापार में हिंदू देवी-देवताओं के नाम का इस्तेमाल करते हैं. इससे पहले ताजमहल परिसर में धार्मिक वेशभूषा और संदेश लेकर विवाद हो चुका है. उदाहरण के लिए, रामनामी और गायत्री मंत्र लिखे दुपट्टे उतरवाए गए थे और नमाज पढ़ते युवक का वीडियो सामने आया था.

बाल विदुषी लक्ष्मी का वीडियो और उनके बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं. संत समाज और हिंदू संगठनों ने इसे समर्थन दिया है. वीडियो को लेकर लोग फिल्म ‘द ताज स्टोरी’ देखने की अपील भी कर रहे हैं. तो वहीं, एएसआई के प्रिंस बाजपई ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है. इस पूरे प्रकरण में ताज सुरक्षा कर्मियों से भी जवाब तलब किया गया है कि कैसे यह वीडियो परिसर के अंदर रिकॉर्ड किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *