बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा हरियाणा में, केंद्रीय मंत्री खट्टर ने स्वागत किया

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा आज (8 नवंबर) से हरियाणा पहुंच गई। 7 नवंबर को दिल्ली के छतरपुर स्थित श्री कात्यायनी मंदिर से शुरू हुई यात्रा ने जिरखोद मंदिर से होते हुए अरावली के मांगर कट से गुरुग्राम सड़क से फरीदाबा दमें प्रवेश कर गई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने यात्रा का भव्य स्वागत किया। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन भी धीरेंद्र शास्त्री की इस यात्रा में शामिल हुए।

पदयात्रा के स्वागत के बाद केंद्रीय मंत्री खट्टर दिल्ली के लिए रवाना हो गए। यात्रा की शुरुआत दिल्ली के छतरपुर में श्री कात्यायनी मंदिर से हुई। इसके बाद यात्रा ने ने जिरखोद मंदिर से होते हुए हरियाणा में प्रवेश किया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ में पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने शिरकत की। इस दौरान उन्हें धीरेंद्र शास्त्री से चर्चा करते हुए देखा गया। इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।

पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने इस मौके पर कहा, ‘मुझे यहां आकर बहुत खुशी हो रही है। इस पदयात्रा के पीछे आचार्य धीरेंद्र शास्त्री का विचार हिंदुओं को जाति-पाति से ऊपर उठाकर हिंदुत्व को बढ़ावा देना है… एकता में बहुत ताकत है। हिंदुओं को मजबूती से एकजुट होकर एक मजबूत राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी निभानी चाहिए।’

पुलिस ने यात्रा को देखते हुए गुरुग्राम रोड समेत कई रास्तों को बंद कर दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि गुरुग्राम के जाने के लिए अंखिर गोल चक्कर, सूरजकुंड गोल चक्कर, शूटिंग रेंज, मेहरौली सड़क मार्ग या मुंबई एक्सप्रेसवे रास्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है। पुलिस ने एडवाइजरी जारी करके लोगों से ऑप्शनल रूट इस्तेमाल करने की अपील की है। बताया जा रहा है कि यात्रा पाली चौक के आगे बायो मेडिकल कॉलेज में दोपहर के भोजन करने के बाद बड़खल-पाली मार्ग, मस्जिद चौक, ESI चौक होते हुए NIT के दशहरा मैदान पहुंचेगी, जहां पर यात्रियों के लिए रात में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *