रायपुर : वंदे मातरम के जश्न में भूखे-प्यासे रहे स्कूली बच्चे, सरकारी इंतज़ामों की खुली पोल
छत्तीसगढ़ : वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. मंच पर नेता और मंत्री भाषण देते रहे, लेकिन दर्शक दीर्घा में बैठे नन्हें स्कूली बच्चे भूख और प्यास से बेहाल नज़र आए. मुख्यमंत्री के देर से पहुंचने के कारण बच्चों को घंटों इंतज़ार करना पड़ा, जिससे कई बच्चे कार्यक्रम खत्म होने से पहले ही लौटने लगे. कार्यक्रम के लिए स्काउट-गाइड और अन्य स्कूलों के बच्चों को सुबह ही स्कूल से बुला लिया गया था. इन बच्चों को करीब 11 से 12 बजे स्टेडियम लाया गया, जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के पहुंचने का समय दोपहर 3 बजे तय था. बच्चे बिना भोजन और पानी के स्टेडियम में बैठे रहे. कई अभिभावकों का कहना है कि छोटे बच्चों के लिए ऐसी लापरवाही असंवेदनहीनता दर्शाती है. करीब 4 बजे जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कार्यक्रम में पहुंचे, तब तक बच्चों की सहनशक्ति जवाब दे चुकी थी. कई बच्चे भूख और थकान से परेशान होकर कार्यक्रम स्थल से बाहर निकलने लगे। मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान भी बच्चों के बाहर जाते रहने का सिलसिला जारी रहा. इस कार्यक्रम में बच्चों के लिए न पानी की व्यवस्था थी
