IPL 2025 : आज GT vs LSG, सीजन में दूसरी बार होगा सामना, शाम 7:30 बजे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 64वां मुकाबला आज गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें सीजन में दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में लखनऊ ने गुजरात को 6 विकेट से हराया था।
गुजरात टाइटंस 12 मैचों में 9 जीत और 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है, टीम ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली है। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स 12 मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद ही LSG टॉप-4 की रेस से बाहर हो गई थी।
गुजरात ने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से शिकस्त दी थी। वहीं, लखनऊ को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।
मैच डिटेल्स
64वां मैच GT vs LSG
स्टेडियम- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM