जम्मू कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी में रचा इतिहास, पहली बार दिल्ली को हराया
जम्मू-कश्मीर ने रणजी में इतिहास रचते हुए दिल्ली को पहली 7 विकेट से हरा दिया है। 1960 में पहली बार जम्मू-कश्मीर ने रणजी ट्रॉफी खेला था। तब से अब तक टीम ने दिल्ली को कभी नहीं हराया था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली की पहली पारी 211 रन पर सिमट गई थी। आकिब नबी ने 5 विकेट लिए। जवाब में जम्मू-कश्मीर ने 310 रन बनाए। कप्तान पारस डोगरा ने शतक लगाया। दूसरी इनिंग में दिल्ली ने कप्तान आयुष बडोनी के 72 रन की बदौलत 277 रन बनाए और जम्मू-कश्मीर को 179 रन का टारगेट दिया। टीम से वंशराज शर्मा ने 6 विकेट लिए। मुकाबले के अंतिम दिन मंगलवार को ओपनर कामरान इकबाल ने नाबाद 133 रन बनाए और जम्मू-कश्मीर को जीता दिला दी।
