कथावाचक आशुतोष बोले- सतनामी होकर गायों को काट रहे, बिलासपुर में बवाल के बाद FIR, माफी मांगी
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भागवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज ने सतनामी समाज को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद सतनामी समाज में आक्रोश फैल गया। समाज के लोगों ने बुधवार को तखतपुर थाने का घेराव कर गिरफ्तारी की मांग की। बढ़ते विवाद के बीच पुलिस ने आशुतोष चैतन्य के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है, वहीं कथावाचक ने एक वीडियो जारी कर बयान पर खेद जताया है।
वायरल वीडियो में कथावाचक आशुतोष चैतन्य कहते दिखाई दे रहे हैं—
“छत्तीसगढ़ के तखतपुर में कितनी गायें कट रही हैं, आपको पता है? जो पहले सनातनी थे, वो आज सतनामी हो गए। उन मूर्खों को नहीं पता कि सतनामी का मतलब क्या होता है। सत नाम केवल राम का है, और वे सतनामी होकर गायों को काट रहे हैं। यह सब आपकी आंखों के सामने हो रहा है और आपको फर्क नहीं पड़ता।”
इस बयान को लेकर सतनामी समाज ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। समाज के नेताओं का कहना है कि व्यासपीठ से ऐसे शब्दों का प्रयोग अस्वीकार्य है, जो समुदायों में वैमनस्य फैलाने का काम करे। वीडियो वायरल होते ही सैकड़ों लोग तखतपुर थाने के बाहर जमा हो गए। उन्होंने कथावाचक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया। पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में प्रदर्शनकारियों से बातचीत की और कथावाचक पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद भीड़ शांत हुई।
#बिलासपुर– कथावाचक के बयान के बाद तनाव
तखतपुर में गुस्से में सतनामी समाज
आशुतोष चैतन्य महाराज ने दिया था बयान
सोशल मीडिया में कथावाचक का बयान वायरल#Bilaspur #BreakingNews pic.twitter.com/3qHeRAlO28— News18 Chhattisgarh (@News18CG) November 12, 2025
तखतपुर थाना प्रभारी ने बताया कि कथावाचक के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और समाज में विभाजन फैलाने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। प्रशासन ने तखतपुर के टिकरी पारा स्थित कथा स्थल पर सुरक्षा बढ़ा दी है, ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पंडाल के चारों ओर पुलिस बल तैनात कर निगरानी रखी जा रही है।
विवाद के बढ़ने के बाद आशुतोष चैतन्य महाराज ने एक नया वीडियो जारी कर बयान पर खेद व्यक्त किया और माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “मेरा उद्देश्य किसी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। मेरे शब्दों के गलत अर्थ निकाले गए। मैं सतनामी समाज का सम्मान करता हूं।”
बिलासपुर जिला प्रशासन ने लोगों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि कानून के तहत कार्रवाई की जा रही है और किसी को भी कानून हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है।
