पेट्रोल भरवाते ही बाइक में लगी आग, धमाके से मचा हड़कंप, कर्मचारियों की फुर्ती से टला बड़ा हादसा

छत्तीसगढ़ : खैरागढ़ के साल्हेवारा मेंउस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मां बंजारी फ्यूल सेंटर पर पेट्रोल भरवाने आई एक बाइक अचानक आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही सेकंड में बाइक पूरी तरह जल उठी और टंकी फटने से जोरदार धमाका हो गयागनीमत रही कि पेट्रोल पंप कर्मचारियों की त्वरित सूझबूझ और फुर्ती से आग फैलने से पहले ही काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया जानकारी के मुताबिक, एक युवक पेट्रोल भरवाने के बाद जैसे ही बाइक स्टार्ट कर रहा था, प्लग वायर के पास से स्पार्क निकल गयापेट्रोल की वाष्प ने चिंगारी पकड़ ली और देखते ही देखते बाइक में आग लग गईचालक ने समय रहते बाइक से छलांग लगाकर खुद को सुरक्षित कर लिया।

आग लगते ही पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तुरंत सप्लाई लाइन बंद की, सभी मशीनें ऑफ कीं और अग्निशमन यंत्र से आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी। कुछ ही मिनटों में लपटों पर काबू पा लिया गया। पंप के टैंक और बाकी वाहन सुरक्षित रहे। घटना के बाद कुछ समय के लिए पेट्रोल पंप का कामकाज रोक दिया गया। आसपास मौजूद लोगों ने कर्मचारियों की साहस और सतर्कता की सराहना की। किसी के घायल न होने से सबने राहत की सांस ली। यह घटना एक सबक बनकर सामने आई कि पेट्रोल पंप पर ज़रा सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, और समय पर की गई सूझबूझ कई जानें बचा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *