बड़ी खबर : चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ की संपत्ति कुर्क.. ईडी का एक्शन , 364 प्लॉट-खेत भी अटैच

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की 61.20 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की है। यह कुर्की मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत अस्थायी रूप से की गई है. कुर्क की गई संपत्ति में है – 364 आवासीय प्लॉट और खेती की जमीनें, जिनकी कीमत करीब 59.96 करोड़ रुपये है. बैंक खातों में जमा राशि और फिक्स्ड डिपॉजिट के रूप में 1.24 करोड़ रुपये.

यह जांच छत्तीसगढ़ पुलिस की एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) और ईओडब्ल्यू द्वारा दर्ज FIR पर आधारित है. पुलिस की जांच में पता चला कि इस घोटाले से राज्य को हजारों करोड़ का नुकसान हुआ और करीब 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की काली कमाई हुई, जिसे कई लोगों में बांटा गया. ईडी का दावा है कि चैतन्य बघेल इस पूरे शराब सिंडिकेट के मालिक थे. वे सबसे ऊपर बैठकर सारे फैसले लेते थे. अवैध पैसे की हिसाब-किताब की पूरी व्यवस्था उनके पास थी. पैसे इकट्ठा करना, बांटना और इस्तेमाल करना सब उनके इशारे पर होता था.

ईडी ने पाया कि चैतन्य बघेल ने काला धन अपनी रियल एस्टेट कंपनी ‘बघेल डेवलपर्स’ के जरिए सफेद करने की कोशिश की. उनकी कंपनी की ‘विठ्ठल ग्रीन’ प्रोजेक्ट में शराब घोटाले का पैसा लगाया गया. चैतन्य बघेल को ईडी ने 18 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया था. अभी वे जेल में हैं.

इस वक्त 61.20 करोड़ की कुर्की नई है. इससे पहले ईडी ने इस मामले में करीब 215 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. यानी कुल मिलाकर अब तक 276 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त हो चुकी है. यह मामला छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार के समय के शराब कारोबार में हुई बड़े पैमाने पर लूट का है. ईडी की जांच अभी भी जारी है और आगे और खुलासे हो सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *