अमिताभ बच्चन गाड़ी चलाकर धर्मेंद्र से मिलने पहुंचे, पैपराजी पर भड़के सनी देओल, कहा- आपके घर में भी..
एक्टर धर्मेंद्र स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की वजह से 10 और 11 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल अस्पताल में भर्ती थे। एक्टर की हालत में सुधार के बाद 12 नवंबर की सुबह 7:30 उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। उनके डॉक्टर ने ये जानकारी दी थी कि धर्मेंद्र के परिवार ने फैसला किया है कि अब उनका इलाज घर पर ही किया जाएगा। गुरुवार सुबह सनी देओल मीडिया पर नाराज हो गए। सनी ने हाथ जोड़ते हुए फोटोग्राफर्स और पैपराजी से कहा- “आपके घर में भी मां-बाप हैं, आपको शर्म नहीं आती?”
‘आप लोगो र्को शर्म नहीं आती? आपके घर में माँ बाप हैं, बच्चे हैं। और वो देखो चू*** की तरह वीडियो बना रहे हो, शर्म नहीं आती?’
~ नाराज़ सनी देओल
कुछ सुपर तेज TV चैनलों ने इनके पिता धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया था। वह ज़िंदा हैं। pic.twitter.com/e8rvHqmkBw
— Sanket Upadhyay (@sanket) November 13, 2025
रिपोर्ट्स के मुताबिक धर्मेंद्र के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अमिताभ बच्चन उनसे मिलने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर बिग बी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वो गाड़ी चलाकर एक्टर की घर के तरफ जाते दिखे। इसके अलावा और भी कई सेलेब्स उनसे मिलने पहुंचे थे।
धर्मेंद्र के डिस्चार्ज होने के बाद परिवार ने प्राइवेसी की अपील करते हुए आधिकारिक बयान जारी कर कहा था-
धर्मेंद्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और अब वे घर पर आराम करेंगे। हम मीडिया और लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और इस समय उनकी तथा परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। हम सभी का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने धर्मेंद्र जी की अच्छी हेल्थ और लंबी उम्र के लिए दुआ की। कृपया उनका सम्मान करें क्योंकि वे आप सभी से बहुत प्यार करते हैं।
