एशियन आर्चरी चैंपियनशिप में भारतीय कंपाउंड टीम को 2 गोल्ड सहित 3 मेडल
भारत ने ढाका में चल रही एशियन तीरंदाजी चैंपियनशिप में गुरुवार को 2 गोल्ड सहित 3 मेडल जीते। ये तीनों मेडल कंपाउंड कैटेगरी में आए। पहले ज्योति सुरेखा, दीपशिखा और प्रितिका प्रदीप की भारतीय टीम ने महिला वर्ग के फाइनल में कोरिया को 236-234 से हराया। तीनों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोरिया की पार्क येरिन, ओ यूहयून और जुंगियून पार्क को मात दी। फिर कंपाउंड मिश्रित टीम ने फाइनल में मेजबान बांग्लादेश को 153-151 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। इस टीम में अभिषेक वर्मा और दीपशिखा की जोड़ी शामिल रही। इससे भारत ने पांच पदक पक्के कर लिए हैं जबकि सात और पदकों की दौड़ में बना हुआ है।
कंपाउंड मेंस टीम फाइनल में भारतीय टीम एक अंक से गोल्ड मेडल चूक गई। इस फाइनल में भारत को कजाखस्तान ने 230-229 से हराया। भारतीय टीम में अभिषेक वर्मा, साहिल राजेश जाधव और प्रथमेश फुगे थे जबकि कजाखस्तान टीम में दिलमुखामेत मुसा, बुनियोद मिर्जामेतोव और आंद्रेइ युतयुन शामिल थे।
