एक बार फिर मोदी के ‘हनुमान’ साबित हुए चिराग, NDA को दिलाई बढ़त
बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सुनामी में बड़े-बड़े राजनीतिक धुरंधर हवा में उड़ते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर जैसे-जैसे बिहार चुनाव के नतीजे सामने आ रहे थे वैसे तो राजनीति सरगर्मी बढ़ती जा रही थी। अब तक के नतीजों की बात करें तो एनडीए दो तिहाई बहुमत से ज्यादा का आंकड़ा छू चुकी है। ऐसे अप्रत्याशित नतीजों में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान की भूमिका काफी प्रशंनीय मानी जा रही है। चिराग की पार्टी लोजपा इस चुनाव में बेहतरीन कमबैक करती दिख रही है। बता दें कि, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा लोजपा ने 29 सीटों पर चुनाव लड़ा था और बेहतरीन स्ट्राइक रेट के साथ एनडीए को बढ़त दिलाई है एनडीए की प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, ‘सबसे पहले मैं बिहार की महान जनता को विशेष धन्यवाद और बधाई देना चाहता हूं, जिन्होंने बिहार को विकास के पथ पर गति देने की सोच के साथ एनडीए को प्रचंड बहुमत देने का ऐतिहासिक फैसला लिया। बिहार और बिहारियों में सही समय पर सही फैसला लेने की बुद्धि और क्षमता है… इस एक जवाब ने कई सवालों पर पूर्ण विराम लगा दिया है। जो लोग सीएम नीतीश कुमार के स्वास्थ्य, एनडीए के पिछले दो दशकों के कार्यकाल, पहले जंगलराज के अस्तित्व, मेरे प्रधानमंत्री बिहार को कितनी प्राथमिकता देते हैं और गठबंधन में मेरी भूमिका पर सवाल उठा रहे थे, इस परिणाम ने इन सभी सवालों का करारा जवाब दिया है… अगर 2020 में पांच दलों का यह एकजुट एनडीए होता, तो यह भी उतना ही शानदार प्रदर्शन करता…।’
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे। इस चुनाव में लोजपा 29 सीटों पर लड़ रही थी। एनडीए के बड़े दलों ने इस चुनाव में मजबूत और शुरुआत की और बाद में चिराग की पार्टी ने बेहतरीन फिनिशर की भूमिका निभाते हुए एनडीए को जबरदस्त बढ़त दिलाई। 2024 लोकसभा चुनाव में चिराग की पार्टी ने 5 की 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी। चिराग के इस शानदार प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें ‘हनुमान’ कहा था। बिहार के विधानसभा चुनाव 2025 में चिराग फिर से मोदी के लिए हनुमान साबित हुए हैं। 29 में से 23 सीटों पर बढ़त, यानी लगभग शानदार स्ट्राइक रेट के साथ चिराग की पार्टी ने 5% से ज्यादा वोट शेयर हासिल कर बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है।
