दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के पास लगी भीषण आग…
दिल्ली के लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक इमारत में आज सोमवार को अचानक आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. शुरुआती लपटें देखते ही देखते तेज हुईं और आग धीरे-धीरे बगल की दूसरी इमारत तक फैलने लगी. क्षेत्र बेहद भीड़भाड़ वाला होने के कारण स्थिति और चिंताजनक हो गई. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है. प्रशासन ने आसपास की इमारतों को खाली करवाने के निर्देश दिए हैं.
