UP : देवबंद में अवैध कॉलोनी ध्वस्त, नूरपुर गांव के पास बिना नक्शा पास कराए बन रही थी कॉलोनी

उत्तरप्रदेश : देवबंद में नूरपुर गांव के पास एक अवैध कॉलोनी पर शासन का बुलडोजर चला। इस दौरान कॉलोनी में किए गए निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया एसडीएम के निर्देश पर प्रशासन की टीम पुलिस बल के साथ नूरपुर गांव के निकट त्रिवेणी शुगर मिल रोड पर बन रही इस नई कॉलोनी में पहुंचीजेसीबी की मदद से कॉलोनी में बने सीसी रोड को तोड़ा गया और वहां लगे विद्युत पोल भी गिरा दिए गए। पुलिस बल की मौजूदगी के कारण किसी ने कार्रवाई का विरोध नहीं किया। अधिकारियों के अनुसार, इस कॉलोनी का निर्माण बिना नक्शा पास कराए किया जा रहा थास्थानीय लोगों ने बताया कि यह कॉलोनी ‘गंगानगर’ के नाम से काटी जा रही थी।

एसडीएम ने बताया कि इस अवैध कॉलोनी को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि कॉलोनी काटने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और अवैध कॉलोनियों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा। एसडीएम ने बताया कि अवैध कॉलोनी को लेकर लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *