यात्रीगण ध्यान दे ! छत्तीसगढ़ रद्द हुई 8 पैसेंजर ट्रेनें, जाने कौन सी ट्रेनें और कब से..
छत्तीसगढ़ के रेल यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है. क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 8 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. हथबंद–तिल्दा नेवरा रेल सेक्शन में Road Under Bridge (RUB) निर्माण एवं Relieving Girder Launching के लिए बड़ा ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया है, जिसके चलते 23 और 24 नवंबर को कुल 8 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी. रेलवे ने यात्रियों से वैकल्पिक यात्रा योजनाएं पहले से ही तैयार करने की अपील की है.
रेलवे के अनुसार 20, 22 और 23 नवंबर को अप, डाउन और मिडिल लाइन पर 3.5 से 4 घंटे का ब्लॉक लागू रहेगा। यह ब्लॉक सुरक्षित ट्रैकिंग, भविष्य सुविधा विस्तार और उच्च गुणवत्ता निर्माण कार्यों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। रेलवे मानता है कि यह कार्य पूरे ज़ोन की भविष्य क्षमता बढ़ाने और तेज गति ट्रेनों के लिए सुरक्षित मार्ग तैयार करने का हिस्सा है।
कौन-कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?
23 नवंबर
68728 रायपुर–बिलासपुर MEMU
68719 बिलासपुर–रायपुर MEMU
68733 गेवरा रोड–बिलासपुर MEMU
68734 बिलासपुर–गेवरा रोड MEMU
58203 कोरबा–रायपुर पैसेंजर
58205 रायपुर–इतवारी पैसेंजर
24 नवंबर
58206 इतवारी–रायपुर पैसेंजर
58202 रायपुर–बिलासपुर MEMU
बीच में समाप्त होने वाली ट्रेन
23 नवंबर को
68862 झारसुगुड़ा–गोंदिया MEMU: बिलासपुर में ही समाप्त
68861 गोंदिया–झारसुगुड़ा MEMU: बिलासपुर से ही शुरू
इस अवधि में बिलासपुर–गोंदिया सेक्शन पर आंशिक रद्द सेवा लागू रहेगी.
