KG-2 के छात्र को टीचर ने पेड़ से लटकाया… VIDEO, होमवर्क नहीं करने की सजा, परिजन ने हंगामा किया
छत्तीसगढ़ : सूरजपुर में एक प्राइवेट स्कूल में केजी-टू के छात्र (5 वर्ष) को होमवर्क न करने पर टीचर ने घंटों पेड़ से लटकाए रखा। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पेरेंट्स का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में परिजनों ने स्कूल के बाहर हंगामा कर दिया। परिजन, ग्रामीण और अभिभावक स्कूल के बाहर जमा होकर विरोध प्रदर्शन करने लगा। पूरा ममाला सूरजपुर जिले के रामानुजनगर विकासखंड के नारायणपुर गांव का है।
सोमवार सुबह स्कूल में पढ़ाई शुरू होते ही नर्सरी/केजी क्लास की शिक्षिका काजल साहू ने बच्चों का होमवर्क चेक किया। इसी दौरान एक बच्चे ने अपना काम पूरा नहीं किया था। आरोप है कि गुस्से में शिक्षिका काजल और अनुराधा देवांगन ने मिलकर बच्चे को क्लास से बाहर निकाला, उसके कपड़े उतारे और रस्सी से बांधकर स्कूल परिसर के अंदर लगे एक पेड़ पर लटका दिया। बच्चा घंटों तक रोता रहा, नीचे उतरने की गुहार लगाता रहा, लेकिन दोनों शिक्षिकाओं ने उसे नहीं छोड़ा। इसी दौरान एक युवक ने छत से इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो देखते ही लोग हैरान और गुस्से से भर गए।
वीडियो सामने आने के बाद बच्चे के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे और जमकर हंगामा किया। उनका कहना है कि यह घटना क्रूरता की हद है और ऐसे शिक्षकों को किसी भी बच्चे के पास रहने का अधिकार नहीं है। परिजनों ने स्कूल बंद करने और शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की मांग की। जब मीडिया और प्रशासन ने शिक्षिका काजल साहू से बात की, तो वे फूट-फूटकर रो पड़ीं और गलती स्वीकार कर ली। उन्होंने कहा कि बच्चा पढ़ाई में कमजोर था, इसलिए डराने के लिए सजा दी थी। लेकिन इस कथन ने लोगों के आक्रोश को और बढ़ा दिया। स्कूल संचालक सुभाष शिवहरे ने इस घटना को बच्चों को अनुशासित करने का तरीका बताया। उनका कहना था कि आजकल के बच्चे उदंड और हाईब्रिड हैं, इसलिए उन्हें डांटना या डराना पड़ता है। शिक्षा विशेषज्ञों और अभिभावकों ने इस बयान को बेहद संवेदनहीन और गैर-जिम्मेदाराना बताया।
सूरजपुर जिले में होमवर्क नहीं करने पर छोटे बच्चे को पेड़ से घंटो लटका दिया….
सूत्र: वायरल वीडियो #Chhattisgarh #Education @GajendraYdvBJP pic.twitter.com/1iqbSW8RfB
— Tanmay (@SakalleyTanmay) November 25, 2025
ग्रामीणों ने दावा किया कि इस स्कूल में पहले भी बच्चों को अमानवीय तरीकों से दंडित करने की घटनाएं सामने आई हैं। आरोप है कि कुछ बच्चों को कुएं में लटकाने तक की घटनाएं हुई थीं, हालांकि स्कूल प्रबंधन इसे नकारता है। घटना की जानकारी मिलते ही ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) डीएस लकड़ा, क्लस्टर इंचार्ज मनोज यादव और पुलिस टीम स्कूल पहुंची। दोनों शिक्षिकाओं के बयान दर्ज किए गए और वीडियो के आधार पर जांच रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अजय मिश्रा को भेज दी गई है। प्रशासन ने कहा कि कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
परिजन ने बताया कि बच्चा फिलहाल सुरक्षित है, लेकिन घटना ने उसे मानसिक रूप से गहरा प्रभावित किया है। परिवार ने दोनों शिक्षिकाओं और स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
