भारतीय विमेंस टीम लगातार दूसरी बार कबड्डी वर्ल्ड चैंपियन, फाइनल में चीनी ताइपे को 35-28 से हराया

भारतीय महिला टीम ने लगातार दूसरा कबड्डी वर्ल्ड कप जीत लिया है। फाइनल मुकाबले में भारत ने चीनी ताइपे को 35-28 से हराकर खिताब अपने नाम कियापूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली छत्तीसगढ़ की रेडर संजू देवी को प्लेयर ऑफटूर्नामेंट चुना गया ढाका में खेले गए फाइनल में टीम शुरुआत से ही पूरी तरह हावी नजर आई। भारत ने पहली बार 2012 में ईरान को हराकर वर्ल्ड कप जीता थाखास बात यह है कि टीम ने वर्ल्ड कप के दोनों सीजन 2012 और 2025 में अपने सभी 12 मैच जीते हैं। ढाका के शहीद सुहारावर्दी इंडोर स्टेडियम में हुए मुकाबले में टॉस चीनी ताइपे ने जीता और भारत को पहली रेड का मौका मिला। संजू देवी ने शुरुआत की रेड में ही टीम को बढ़त दिला दी। ताइपे ने बोनस लेकर जवाब दिया, लेकिन पूनम और सोनाली के टैकल्स ने भारत की पकड़ और मजबूत कर दी।

संजू ने शुरुआती मिनटों में ही तीन अंकों की एक और दमदार रेड की। ताइपे की येन चियाओ-वेन ने दो अंक लेकर स्कोर 7-7 कर दिया। इसके बाद सुपर टैकल से ताइपे 9-7 से आगे भी हुई। रेड की 12वें मिनट में संजू ने चार खिलाड़ियों को आउट कर मैच की तस्वीर बदल दी और भारत 13-12 से आगे हो गया। ताइपे की ह्वांग सु-चिन ने फर्क कम रखने की कोशिश की, लेकिन संजू की दो अंकों की रेड और फिर ऑल आउट ने भारत को 17-14 की बढ़त दिलाई। हाफ टाइम तक भारत 20-16 से आगे था।

दूसरे हाफ की शुरुआत ताइपे ने बोनस पॉइंट से की, लेकिन पुष्पा की तीन अंकों की रेड ने भारत की बढ़त फिर बढ़ा दी। ताइपे ने रेड और टैकल से वापसी का प्रयास किया और स्कोर 25-22 तक लाया, लेकिन भारत की संतुलित रेडिंग और मजबूत डिफेंस ने उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया। अंत के चार मिनट में ताइपे ने सुपर टैकल कर अंतर 30-26 तक जरूर कम किया, लेकिन भारत ने फिर मैच पर पकड़ मजबूत करते हुए एक और ऑलआउट किया। तय समय के बाद भारत 35-28 से विजेता रहा। त चीनी ताइपे के खिलाफ यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। 2023 एशियन गेम्स फाइनल में टीम ने 26-25 से जीत दर्ज की थी। उसी टूर्नामेंट के ग्रुप मैच में दोनों टीमें 34-34 से बराबर भी रही थीं। भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल तक अपने सभी मुकाबले दमदार तरीके से जीते। 18 नवंबर को भारत ने थाईलैंड को 65-20 से हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की। इसके बाद 19 नवंबर को बांग्लादेश को 43-18 से, 20 नवंबर को जर्मनी को 63-22 से और 21 नवंबर को युगांडा को 51-16 से मात दी।

सेमीफाइनल में भारत ने ईरान को 33-21 से हराया और फाइनल में चीनी ताइपे पर 35-28 की जीत के साथ लगातार दूसरा वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *