IND-SA दूसरा टेस्ट : लंच तक साउथ अफ्रीका 220/4, बढ़त 500 पार, जडेजा ने 3 विकेट लिए
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में खेला जा रहा है। चौथे दिन का दूसरा सेशन खत्म हो चुका है। लंच तक साउथ अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं और टीम 508 रन से आगे है। ट्रिस्टन स्टब्स और वियान मुल्डर नॉटआउट लौटे। साउथ अफ्रीका का चौथा विकेट भी रवींद्र जडेजा ने लिया। उन्होंने टोनी डी जॉर्जी (49) को LBW किया। इससे पहले, जडेजा ने ऐडन मार्करम (29) और रायन रिकेल्टन (35) को आउट किया था। टेम्बा बावुमा को वॉशिंगटन सुंदर ने नीतीश रेड्डी के हाथों कैच कराया। बरसापारा स्टेडियम में मुकाबले के तीसरे दिन भारत 201 रन पर ही ऑलआउट हो गया। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे।
