गुजरात के गिर में एक साथ दिखे 11 शेर… VIDEO, सफारी पर आए पर्यटकों के सामने से गुजरे
गुजरात के गिर फॉरेस्ट से एक रोचक नजारा सामने आया है। सासण में सफारी के दौरान पयर्टकों के सामने से एक साथ 11 शेरों का झुंड गुजरा। शेरों के पीछे चार-पांच जिप्सियों में पर्यटक सवार थे, जो यह दृश्य देखकर रोमांचित हो उठे। तीन शेरनियों के साथ थे 8 शावक सफारी की एक जिप्सी के ड्राइवर वकार रानिया ने बताया कि आमतौर पर रास्ते में एक-दो शेर ही नजर आते हैं। लेकिन बीते रविवार को हमने हैरतअंगेज नजारा देखा। मेरी जिप्सी के सामने से ही 11 शेरों का यह परिवार गुजरा। इसमें तीन शेरनियों के साथ 8 शावक थे। हाल ही में हुई शेरों की गणना में शेरों और शेरनियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। विधानसभा में CM भूपेंद्र पटेल ने शेरों की गिनती के बाद नए आंकड़े जारी किए थे। साल 2020 में 674 शेर थे, जो अब बढ़कर 891 हो गए हैं। इनमें 196 शेर, 330 शेरनियां और 225 शावक शामिल हैं।
🦁 जूनागढ़ से शानदार नज़ारा!
गिर जंगल सफारी में एक साथ दिखे 11 शेरों का झुंड।
सूखे-पथरीले रास्तों पर शेरों को घूमते देख टूरिस्ट हैरान रह गए।
ड्राइवर वकार रानिया की जिप्सी में सवार पर्यटकों ने यह अद्भुत दृश्य देखा। pic.twitter.com/m9qfLnHywZ— Siddharth Pandya (@siddharthpandy) November 25, 2025
इस साल 10 से 13 मई 2025 के बीच अत्याधुनिक तकनीक से शेरों की गिनती की गई, जिसके आधार पर यह आंकड़ा जारी किया गया है। गुजरात के 11 जिलों की 58 तहसीलों में शेरों की उपस्थिति दर्ज की गई है। जूनागढ़, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, द्वारका, पोरबंदर और राजकोट जिलों में शेर पाए गए हैं।
