ममता बोलीं- चुनाव आयोग अब बीजेपी आयोग बन गया है, मुझे चुनौती दी तो बीजेपी की नींव हिला दूंगी
पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने आज मंगलवार को आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अब निष्पक्ष संस्था नहीं रहा, यह ‘बीजेपी आयोग’ बन गया है। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें बंगाल में चुनौती दी गई, तो वे पूरे देश में बीजेपी की नींव हिला देंगी। ममता बोनगांव में एंटी–SIR रैली में को संबोधित कर रही थीं।ममता ने दावा किया कि यदि राज्य के मतुआ-बहुल क्षेत्रों में रहने वाले लोग नागरिकता (संशोधन) अधिनियम – CAA के तहत स्वयं को विदेशी घोषित करते हैं, तो उन्हें तुरंत मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा। वोटर्स लिस्ट के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन(SIR) को लेकर ममता ने यह सवाल उठाया कि अगर SIR का मकसद अवैध बांग्लादेशियों को हटाना है, तो बीजेपी शासित राज्यों में SIR क्यों कराया जा रहा है? क्या बीजेपी यह स्वीकार कर रही है कि उसके ‘डबल इंजन’ वाले राज्यों में भी घुसपैठिए मौजूद हैं? अगर बांग्लादेशी समस्या है, तो आप मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ‘SIR’ क्यों चला रहे हैं? उन्होंने कहा, एक बार SIR के बाद आई ड्राफ्ट वोटर लिस्ट सामने आ जाएगी, तब लोग समझ जाएंगे कि चुनाव आयोग और बीजेपी ने कितना बड़ा ‘विनाश’ किया है। ममता ने कहा, मुझे बांग्लादेश एक देश के रूप में बहुत पसंद है, क्योंकि हमारी भाषा एक जैसी है। मैं बीरभूम से हूं, लेकिन एक दिन वे मुझे बांग्लादेशी कहेंगे।
“SIR के खिलाफ बंगाल की आवाज़ और मजबूत हो रही है।
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बनगांव में साफ कहा —
मतदाता सूची से छेड़छाड़ लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ है।जिस दिन जनता खड़ी हो जाती है,
उस दिन कोई सिस्टम कोई साज़िश नहीं टिकती।”#السعوديه_العراق#news #politics pic.twitter.com/nwceRTKRoJ— Vinod kumar Nishad (@DrVinodNishad) November 25, 2025
प्रधानमंत्री मोदी को 2024 में इसी वोटर लिस्ट के आधार पर वोट मिले थे। अगर आपका नाम हटा दिया जाता है, तो केंद्र सरकार को भी हटा देना चाहिए। ममता ने पूछा- इतनी जल्दी में ‘SIR’ क्यों चलाया जा रहा है? जब तक मैं यहां हूं, मैं उन्हें आपको बाहर (वोटर लिस्ट से) नहीं निकालने दूंगी। कोई भी आपको बाहर नहीं निकाल सकता।
ममता ने आगे कहा, अगर SIR दो–तीन साल तक किया जाए, तो हम इस प्रक्रिया को हर संभव संसाधन के साथ समर्थन देंगे। उन्होंने दावा किया कि बिहार चुनाव परिणाम SIR का ही असर था, और विपक्ष बीजेपी की रणनीति को वहां समझ ही नहीं पाया। ममता ने चेतावनी देते हुए कहा, अगर बीजेपी बंगाल में मुझे चोट पहुंचाने की कोशिश करेगी, तो मैं पूरे भारत में उसकी नींव हिला दूँगी। उन्होंने कई बार बीजेपी को बताया है कि वह उन्हें राजनीतिक रूप से न तो चुनौती दे सकती है और न ही हरा सकती है।
