सलमान खान के गैलेक्सी-अपार्टमेंट में घुसा दुर्ग का युवक, भगाया तो फिर कार में छिपकर आया, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के मुंबई स्थित घर में छत्तीसगढ़ के दुर्ग का एक युवक घुस गया। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एक महिला ने भी गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश की थी। इसे भी पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था। दोनों मामलों की जांच जारी है। पकड़े गए युवक की पहचान जितेन्द्र कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो छत्तीसगढ़ का निवासी है। पुलिस के अनुसार, वो अपार्टमेंट के बाहर घूम रहा था और जब पुलिस ने उसे हटाया, तो उसने गुस्से में अपना मोबाइल तोड़ दिया। इसके कुछ देर बाद वो कार के पीछे छिपकर बिल्डिंग के अंदर दाखिल हो गया। पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद पूछताछ में जितेन्द्र ने कहा कि वो सलमान खान से मिलने की ख्वाहिश रखता था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की मानसिक स्थिति कैसी है और उसका कोई आपराधिक इरादा था या नहीं।
ये पहली बार नहीं है जब सलमान खान को लेकर सुरक्षा से जुड़ी घटनाएं हुई हैं। 14 अप्रैल 2025 को एक अज्ञात व्यक्ति ने व्हाट्सएप के जरिए धमकी दी थी कि वो सलमान को घर में घुसकर मार देगा और उनकी कार को बम से उड़ा देगा। बाद में पुलिस जांच में सामने आया कि वो युवक मानसिक रूप से अस्थिर था। 14 अप्रैल 2024 को सलमान के घर के बाहर गोलियां चलाई गई थीं। इस घटना के बाद से ही सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और वो वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा में हैं।