CG : दुर्ग में SIR के लिए घर पहुंचे बीएलओ को फोड़ा-सिर, नशेड़ी बोला- मेरे मोहल्ले में ये काम नहीं चलेगा
छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) काम के दौरान एक शराब के नशे में धुत युवक ने BLO का सर फोड़ दिया। आरोपी जावेद हुसैन ने बीएलओ को कहा कि मेरे मोहल्ले में ये सब काम मत करो। यहां से चलो जाओ वरना बुरा होगा। खुर्सीपार के लक्ष्मी नारायण वार्ड के ओड़िया मोहल्ला में मंगलवार दोपहर बीएलओ पर हमला करने की घटना सामने आई। दोपहर एक बजे बीएलओ रूपेश कुमार जोशी एसआइआर के गणना पत्रक एकत्रित कर रहे थे। इसी दौरान बापू नगर निवासी जावेद हुसैन मौके पर पहुंचा और शासकीय निर्वाचन कार्य में बाधा डालते हुए ईंट से रूपेश के सिर पर हमला कर दिया। हमले के बाद खुर्सीपार थाना में आरोपी के खिलाफ लोक सेवक को चोट पहुंचाने और शासकीय कार्य में बाधा डालने पर मामला दर्ज किया गया। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम एच पिसदा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायल बीएलओ रूपेश जोशी को लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल, सुपेला पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें थाना ले जाकर एफआईआर दर्ज करवाई गई। रूपेश जिला अस्पताल, दुर्ग में भर्ती हैं। शाम को उनका सीटी स्कैन कराया गया। सिर में चोट लगने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें निगरानी में रखा है। रूपेश ने बताया कि हमला बिना किसी वजह के किया गया, वह उस समय घर-घर जाकर एसआइआर फॉर्म एकत्रित कर रहा था।
डॉक्टरों ने बताया कि सीटी स्कैन की रिपोर्ट नॉर्मल है। इलाज के दौरान कलेक्टर अभिजीत सिंह भी बीएलओ का हाल चाल जानने पहुंचे और जानकारी ली। उन्होंने सिविल सर्जन को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया। साथ ही पुलिस प्रशासन को सभी क्षेत्रों खास कर खुर्सीपार क्षेत्र में लगातार पुलिस पेट्रोलिंग के लिए निर्देशित किया।
बीएलओ से आरोपी का किसी तरह का विवाद नहीं था। वह सीधे आया और यहां से भागो कहकर ईंट से सिर पर चोट पहुंचाई। संभावना है कि आरोपी नशे की हालत में था। उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।
