हमीरपुर सामूहिक विवाह में भगदड़.. Video जलपान काउंटर से चिप्स पैकेट लूटकर भागे लोग, चाय से बच्चा झुलसा
उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के राठ कस्बे में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन में अव्यवस्थाओं के चलते हंगामा मच गया. जलपान काउंटर पर अचानक भगदड़ मच गई, जहां लोग आलू बोंडा और चिप्स के पैकेट लूटकर भागते दिखे. इस अफरा-तफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भगदड़ में एक मासूम बच्चे का हाथ गर्म चाय में जाने से झुलस भी गया. स्वामी ब्रह्मानंद विद्यालय के क्रीड़ा स्थल में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन हुआ था. इस आयोजन में कुल 380 जोड़ों ने एक-दूसरे को अपना जीवन साथी बनाया, जिसमें तीन मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे, जिन्होंने निकाह कबूल किया. जलपान काउंटर में मची अचानक भगदड़ ने आयोजन की किरकिरी कर दी. भीड़ ने काउंटर पर रखा जलपान (आलू बोंडा और चिप्स) लूट लिया. इस दौरान कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मौके पर दिखाई नहीं दिया.
यूपी –
जिला हमीरपुर में UP सरकार ने 380 जोड़ों की शादी करवाई। यहां चिप्स और नाश्ते का सामान पाने के लिए मारामारी मच गई। pic.twitter.com/4drPvXYlhh— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) November 26, 2025
जलपान लूटने की यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लोग चिप्स के पैकेट लेकर भाग रहे हैं. दुखद यह है कि भगदड़ के दौरान हुई अफरा-तफरी में एक मासूम बच्चे का हाथ गर्म चाय में चला गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया. सम्मेलन की अव्यवस्थाओं पर अब सवाल उठ रहे हैं.
