गोवा में IFFI 2025 का समापन, रजनीकांत को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

56वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2025) का समापन शुक्रवार को गोवा में हुआ। नौ दिनों तक चले इस फेस्टिवल में दुनिया भर के कई फिल्ममेकर्स और कलाकार शामिल हुए। क्लोजिंग सेरेमनी में गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत और सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन शामिल हुए इसके अलावा सुपरस्टार रजनीकांत, रणवीर सिंह, ऋषभ शेट्टी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, टोविनो थॉमस, विनीत सिंह, जर्मन एक्ट्रेस कैथरीना शटलर, राजेश्वरी सचदेव, रमेश सिप्पी और राकेश ओमप्रकाश मेहरा जैसे कलाकार भी मौजूद रहे।

रजनीकांत को भारतीय सिनेमा में 50 साल पूरे करने पर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गयारजनीकांत सुबह ही गोवा पहुंचे थे, जहां होटल स्टाफ और फैंस ने उनका स्वागत कियाढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच विनम्रता से फैंस का अभिवादन करते नजर आएशाम को उनका परिवार भी समारोह में शामिल हुआ

सम्मान मिलने पर रजनीकांत ने कहा – मैं बहुत विनम्रता और कृतज्ञता के साथ यहां खड़ा हूं और 50 सालों के अपने काम को सराहने और सम्मानित करने के लिए देश की सरकार का दिल से धन्यवाद करता हूं। अगर मैं पीछे मुड़कर देखूं तो लगता है कि मैंने सिर्फ 10-15 साल काम किया है और इसका कारण केवल मेरा सिनेमा और अभिनय के प्रति प्रेम हैइसलिए, 100 साल बाद भी मैं फिर अभिनेता, यानी रजनीकांत के रूप में जन्म लेना चाहूंगाआपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद

समापन कार्यक्रम में इस साल दिवंगत हुए फिल्म जगत के दिग्गजों को भी श्रद्धांजलि दी गई। ‘इन फोंड रिमेम्ब्रेंस ऑफआर्टिस्ट्स वी लॉस्टशीर्षक से आयोजित इस प्रस्तुति में धर्मेंद्र, कामिनी कौशल, सुलक्षणा पंडित, सतीश शाह, पीयूष पांडे,जुबीन गर्ग और श्याम बेनेगल को याद किया गया।

IFFI में इस साल का गोल्डन पीकॉक अवॉर्ड वियतनामी फिल्म ‘स्किन ऑफ यूथ’ को मिला। फिल्म की डायरेक्टर एश मेफेयर और एक्ट्रेस ट्रान क्वान ने मंच पर यह सम्मान लिया।

सिल्वर पीकॉक फॉर बेस्ट एक्टर (मेल) पुरस्कार उबाइमर रियोस को फिल्म ‘ए पोएट’ के लिए दिया गया, जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान जारा सोफिजा ओस्टान को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *