मैहर में लूट का आरोपी पुलिस रिमांड से फरार, वाहन खराब होने पर तीनों आरोपी भागे, दो गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के सतना से अलग किए गए मैहर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां कुख्यात बदमाशों को जेल ले जा रहे पुलिसकर्मी सरकारी गाड़ी में हवा डलवाते रह गए और उधर लूट केस में कोर्ट से जेल ले जाए जा रहे तीन आरोपी हथकड़ी के साथ फरार हो गए। घटना के बाद से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। फिलहाल, जिलेभर के एग्जिट रूट्स पर नाकाबंदी करके पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
दरअसल, ये घटना न्यायालय से पेशी के बाद वापस लौटते समय की है। मैहर में पुलिसकर्मी हवा डलवाते रहे और लूट के तीन आरोपी हथकड़ी लगे ही फरार हो गए। मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हालांकि, एक जानकारी ये भी सामने आई है कि, दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं, एक अब भी फरार है, तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।
