मध्यप्रदेश में प्याज के दाम हुए कम, रतलाम में किसानों का फूटा गुस्सा, सड़क पर खाली की ट्रॉलियां
मध्यप्रदेश में प्याज की कीमतें अचानक धड़ाम होने से किसान गहरे संकट में हैं. रतलाम और मंदसौर मंडियों में प्याज की कीमत ₹1 प्रति किलो तक पहुंच गई, जिसके बाद किसानों का धैर्य टूट गया. फसल की लागत भी न निकल पाने से नाराज़ किसानों ने जगह-जगह अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया. रतलाम में किसानों ने मंडी के बाहर ही खाली कर दी प्याज से भरी ट्रॉली. रतलाम में कई किसानों ने अपनी प्याज को मंडी के अंदर ले जाने की बजाय बाहर सड़क पर ही ट्रॉली में से खाली कर दिया. किसानों का कहना है कि जिस दाम पर प्याज बिक रही है, उससे वे मंडी तक ढुलाई का खर्च तक नहीं निकाल पा रहे हैं.
किसानों का आरोप है कि मंडियों में व्यापारी बेहद कम कीमत लगा रहे हैं और सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही. उनका कहना है कि पूरे साल मेहनत करके फसल तैयार की गई, लेकिन बाजार में उसके दाम पानी हो गए हैं. स्थानीय किसान नेताओं ने कहा, सरकार ने निर्यात शुल्क लगाकर हमारे हाथ-पैर बांध दिए हैं. प्याज विदेश नहीं जा रहा और घरेलू मंडियों में दाम रसातल में पहुंच गए हैं.
