अस्पताल के बाहर 2 घंटे तड़पती रही गर्भवती, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लटका मिला ताला, कार में ही कराना पड़ा प्रसव

छत्तीसगढ़ : सूरजपुर जिले में हेल्थ विभाग की लापरवाही सामने आई है। अस्पताल में गर्भवती को इलाज नहीं मिलने के कारण कुछ महिलाओं ने कार में ही डिलिवरी कराई है। वहीं, कार में बच्चे को जन्म देने की जानकारी मिलने के बाद हेल्थ विभाग ने जिम्मेदारों पर एक्शन की बात कही है। गर्भवती को लेकर जब उसके परिजन अस्पताल पहुंचे तो वहां ताला लगा हुआ था। परिजनों ने काफी देर तक इंतजार किया लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला। मामला जिले के लांजीत गांव के प्राथमिक अस्पताल का है। अस्पताल के बाहर एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, लेकिन अस्पताल में ताला लगा हुआ था। महिला का दर्द देखखर स्थानीय महिलाओं ने गर्भवती महिला को एक कार के अंदर लेकर गईं और उसका प्रसव कराया। वहीं, अस्पताल में ताला बंद होने की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश पैदा हो गया है। घटना के बाद ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता देख करीब 2 घंटे बाद अस्पताल का ताला खोला गया। अस्पताल का गेट खोलने के बाद मासूम बच्चे और उसकी मां को इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि जिला चिकित्सा अधिकारी को मामले की जांच करनी चाहिए और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहिए। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच की बात कही है।

सीएमएचओ डॉ पैकरा ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में ताला बंद होने की जानकारी सामने आई है। इसके बाद केन्द्र में पदस्थ सभी स्टॉफ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि फोन से माध्यम से यह जानकारी मिली है कि गर्भवती महिला जब स्वास्थ्य केन्द्र पहुंच तो वहां कोई स्टॉफ मौजूद नहीं था और ताला लगा हुआ था।

स्टॉफ को एक दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है। लेटर में लिखा गया है कि जवाब संतोष जनक नहीं होने पर आप सभी के ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्ला एवं स्वास्थ अधिकारी सूरजपुर के पास भेजा जाएगा। यह लेटर खंड चिकित्सा अधिकारी ओड़गी के द्वारा जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *