पिता ने प्रेमी को मार डाला, तो बेटी ने ‘शव’ से की शादी, बोली- हमारा प्यार जीता…
सच्चे प्यार में पड़ा शख्स हर बंधन से मुक्त होकर केवल अपने साथी के साथ जीना-मरना चाहता है. इस चाहत के बीच यदि कोई आता है तो वो अंजाम की चिंता छोड़ ऐसा कदम उठा लेता है, जो लैला-मजनू की तरह उसे भी अमर प्रेम कहानी की फेहरिस्त में शामिल कर लेता है. एक ऐसा ही मामला महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले से सामने आया है. जहां एक लड़की के अपने प्रेमी की लाश के साथ शादी कर ली है. प्रेमी के लाश से शादी करने के बाद लड़की ने कहा- मारने वाले जीत कर भी हार गए और हारने वाला मर कर भी जीत गया. आज हमारे प्यार की जीत हुई है… जब लड़की को यह पता चला कि उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी गई तो वह अंतिम संस्कार से पहले उसके घर पहुंची. शव के साथ खुद को हल्दी लगाई और फिर प्रेमी के अंगुली से खुद के माथे पर सिंदूर लगाया और शादी कर ली. साथ ही लड़की ने प्रेमी घर में रहने का फैसला कर लिया.
इस कहानी की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लड़की के प्रेमी की हत्या उसके परिवार वालों ही की थी. दरअसल लड़की जिस युवक से प्यार करती थी, वो दूसरी जाति का था. लड़की के घरवालों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने उस लड़के की पीट-पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी. दरअसल नांदेड की रहने वाली आंचल सक्षम ताटे नामक युवक से प्यार करती थी. दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन लड़की के परिजनों को यह रिश्ता इसलिए मंजूर नहीं था क्योंकि सक्षम दूसरी जाति का था. ऐसे में आंचल के पिता-भाई ने सक्षम की हत्या कर दी. दोनों ने पहले सक्षम को बेरहमी से पीटा, फिर सिर में गोली मारी दी. इतना ही नहीं बाद में उसके सिर को पत्थर से कुचल दिया.
सक्षम की हत्या इतनी निर्मम थी कि पुलिस भी घटनास्थल देखकर दंग रह गई. नांदेड शहर के मिलिंद नगर इलाके की यह घटना गुरुवार शाम इतवारा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई थी. सक्षम की हत्या मामले की जानकारी होने पर आंचल उसके घर गई और प्रेमी की शव के साथ शादी कर ली. बताया जाता है कि सक्षम और आंचल एक-दूसरे को तीन साल से जानते थे, दोनों लंबे समय से प्रेम करते थे. सक्षम आंचल के भाई का दोस्त था और घर पर आने-जाने से दोनों करीब आए थे. भाई को इस रिश्ते की भनक लगी, जिसके बाद उन्होंने विरोध शुरू कर दिया. क्योंकि सक्षम दूसरी जाति से था. परिवार ने काफी धमकियां दीं, पर आंचल ने नहीं सुनी. आंचल ने अपने प्रेमी के हत्यारों को फांसी की सज़ा देने की मांग की है.
🪩 Woman marries lovers boy after family kills him over caste!
महाराष्ट्र में लड़की ने प्रेमी की लाश से शादी कर ली, सक्षम ताटे और आंचल मामीलवाड़ तीन साल से रिलेशनशिप में थे।
दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन सक्षम की दूसरी जाति के होने के चलते आंचल के घरवालों को रिश्ता पसंद… pic.twitter.com/Wf9Or3i3U4
— INDStoryS (@INDStoryS) December 1, 2025
सक्षम की हत्या के बाद उसके शव से शादी करने वाली आंचल ने कहा, “हमारा प्यार जीत गया, मरकर भी वह जीत गया, मेरे पिता-भाई हार गए.” आंचल ने सक्षम के कातिलों के लिए फांसी की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. नांदेड़ के एसएसपी ने कहा कि इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमे एक नाबालिग है. इसमें गिरफ्तार आरोपियों के नाम गजानन बांबिलवाड़, साहिल सिंह उर्फ मदन सिंह ठाकुर, सोमेश लके, वेदांत फुंदेकर, और एक नाबालिक है. फिलहाल सक्षम की हत्या के बाद आंचल द्वारा उठाए गए चर्चा पूरे नांदेड़ में हो रही है. वहीं कई लोग आंचल के परिजनों की करतूत की निंदा कर रहे हैं.
