भागवत बोले- दुनिया प्रधानमंत्री मोदी को ध्यान से सुनती है, यह भारत की बढ़ती ताकत दिखाता है

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि आज विश्व मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात ध्यान से सुनी जाती है और यह भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत दिखाता है। भारत अब दुनिया में अपना उचित स्थान प्राप्त कर रहा है। भागवत सोमवार को पुणे में RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने सुझाव दिया कि संगठनों को केवल वर्षगांठों या शताब्दियों का इंतजार नहीं करना चाहिए, बल्कि निर्धारित समय में अपने कार्य पूरे करने पर ध्यान देना चाहिए। RSS चीफ ने कहा- हमारे संगठन ने 100 साल पूरे कर लिए हैं, कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हमें यह भी सोचना चाहिए कि पूरे समाज को एकजुट करने में इतना समय क्यों लगा।

इतिहास में यह दर्ज है कि जब भारत उभरता है तो दुनिया की समस्याएं कम होती हैं और शांति स्थापित होती है। आज वैश्विक हालात भी यही मांग कर रहे हैं, और इसी मिशन के लिए संघ के स्वयंसेवक शुरुआत से काम कर रहे हैं। संघ संवाद, सामूहिकता और विविधता में एकता की बात पूरे समाज के संदर्भ में करता है। हमारी जड़ें विविधता में एकता में हैं। हमें साथ चलना है और इसके लिए धर्म आवश्यक है। भारत में सभी दर्शन एक ही स्रोत से निकले हैं, इसलिए हमें तालमेल के साथ आगे बढ़ना चाहिए

कार्यक्रम में मोहन भागवत ने RSS के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को याद किया। उन्होंने कहा कि संघ का काम बहुत कठिन हालात में शुरू हुआ था और शुरू में यह भी नहीं पता था कि मेहनत सफल होगी या नहीं। लेकिन स्वयंसेवकों ने लगातार मेहनत, त्याग और समर्पण से सफलता की नींव रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *