रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 90 के पार, क्यों आ रही गिरावट?
भारतीय रुपया आज बुधवार को डॉलर के मुकाबले 90 से ऊपर निकल गया। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 90.14 तक गिर गया। यह मंगलवार को 89.9475 तक गिरा था और पहली बार 90 के पार पहुंच गया। विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की व्यापक मजबूती और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के कारण रुपया लगातार कमजोर हो रहा है। जानकारों का कहना है कि कंपनियों, आयातकों और विदेशी निवेशकों की ओर से डॉलर की मजबूत मांग ने रुपये पर दबाव डाल रही है। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ खुला। पिछले सत्र में यह 89.87 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था और आज 89.97 पर खुला। इसके बाद यह 90.14 तक गिर गया। यह पहला मौका है जब रुपये डॉलर के मुकाबले 90 के ऊपर पहुंचा है। जानकारों का कहना है कि भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील को लेकर बातचीत रुकी हुई है और विदेशी निवेशकों की भारत से निकासी जारी है। इस कारण डॉलर इंडेक्स के कमजोर होने के बावजूद रुपये में गिरावट आ रही है।
आरबीआई की एमपीसी की मीटिंग आज से शुरू हो रही है। इसमें लिए गए फैसलों की घोषणा 5 दिसंबर को की जाएगी। अगर इसमें रेट कट पर फैसला होता है तो इससे विदेशी निवेशकों की बिकवाली बढ़ सकती है। लेकिन रुपये में कमजोरी से एमपीसी का काम मुश्किल हो गया है।
