कोहली का 53वां वनडे शतक, लगातार दूसरे मैच में सेंचुरी….भारत 275/3
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने 38 ओवर में 3 विकेट पर 275 रन बना लिए हैं। विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर हैं। कोहली 84वें शतक के करीब हैं।
ऋतुराज गायकवाड 105 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मार्को यानसन ने टोनी डी जॉर्जी के हाथों कैच कराया। गायकवाड वनडे में पहला शतक लगाने के बाद इमोशनल हो गए। उन्हें कोहली ने गले लगायार आउट हुए। साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर और मार्को यानसन को 1-1 विकेट मिला। आउट होने से पहले रोहित ने बर्गर की बॉल पर लगातार 3 चौके लगाए थे।
