बीजापुर–दंतेवाड़ा बॉर्डर पर बड़ी मुठभेड़.. सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को किया ढेर, 2 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में आज बुधवार को घोर नक्सल प्रभावित इलाका बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को ढेर कर दिया. गोलीबारी में 2 जवान भी शहीद हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर जिले के गंगालूर इलाके में मुठभेड़ हुई. सुरक्षा बल के जवान पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार घटनास्थल से पांच नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं.

बीजापुर जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षाबलों ने इस मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को मार गिराया है, लेकिन फायरिंग में जिला रिजर्व गार्ड (DRG) का 2 जवान शहीद हो गया है. साथ ही एक अन्य जवान घायल हो गया है. उसे बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गंगालूर क्षेत्र के जंगल में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए जिला रिजर्व गार्ड, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को मौके पर रवाना किया गया. सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सलियों ने उसपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायरिंग की.

मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबल के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. नक्सलियों के खिलाफ अभियान भी जारी है. अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई के साथ इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ में 268 नक्सली मारे जा चुके हैं. इनमें से 239 बीजापुर समेत सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र में मारे गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *