मोदी के घर पर डिनर पर पहुंचे NDA सांसद, अनुराग ठाकुर ने कहा-अगला डिनर बंगाल जीत के बाद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर कल गुरुवार शाम 6:30 बजे से एनडीए सांसदों के लिए विशेष डिनर आयोजित हुआ। सभी सांसद 20-25 के ग्रुप में अलग अलग बसों से उनके आवास पहुंचे। करीब दो घंटे चले इस डिनर में कई तरह की डिशेस परोसी गईं। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा अब बंगाल जीत के बाद डिनर होगा। पीएम ने X पर पोस्ट में लिखा NDA सांसदों को डिनर पर होस्ट करके बहुत अच्छा लगा। NDA परिवार सुशासन, राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है।

उन्होंने कहा कि साथ मिलकर, हम आने वाले सालों में अपने देश की विकास यात्रा को मजबूत करने के लिए काम करते रहेंगे।

वहीं भाजपा ने बताया कि ऐसी व्यवस्था की गई थी कि लोक कल्याण मार्ग पर जाम न लगे। राज्यवार ग्रुपिंग से समन्वय आसान हुआ। सांसदों को राज्यवार ग्रुप में बांटा गया था। संबंधित राज्यों के मंत्रियों ने उनके संसद भवन से आवास तक आने और सीटिंग के लिए प्रबंधन किया। सभी टेबल्स पर केंद्र के मंत्री मौजूद रहे। यह डिनर एनडीए सांसदों के बीच एकजुटता दिखाने और संसदीय सत्र से पहले चर्चा के किया गया था।

पीएम नरेंद्र मोदी डिनर के दौरान सांसदों से बात भी की। डिनर में गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जे पी नड्डा, नितिन गडकरी आदि भी अलग अलग टेबलों पर रहे। यह डिनर पिछले सत्र में होना था लेकिन पंजाब हिमाचल बाढ़ के कारण स्थगित किया गया था। बिहार में एनडीए की बंपर जीत के बाद हो रहे इस डिनर में आने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। डिनर पर पीएम संसद सत्र के एजेंडे पर भी बात की। उन्होंने एनडीए की सामूहिक राजनीतिक रणनीति को मजबूत करने पर जोर दिया। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और असम में विधानसभा चुनावों की तैयारी को लेकर भी पीएम ने सांसदों से बात की। भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बताया कि बिहार में ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री ने हमें बुलाया है।

उन्होंने कहा- हम, एनडीए सांसद पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करते हैं जिन्होंने हम सभी को अपने घर पर डिनर के लिए बुलाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *