कोलकाता : लियोनल मेसी की झलक न मिलने से गुस्से में फैंस, स्टेडियम में बवाल, बोतलें फेंकी, कुर्सियां तोड़ीं
लियोनल मेसी की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में होती है और वह 13 दिसंबर से शुरू होने वाले भारत दौरे के पहले चरण में कोलकाता पहुंच चुके हैं। जहां एयरपोर्ट पर फैंस उनके लिए पलकें बिछाए खड़े थे और शानदार अंदाज में उनका स्वागत किया गया। विश्व कप विजेता रोड्रिगो डी पॉल और मेसी के इंटर मियामी टीम के साथी लुइस सुआरेज भी उनके साथ भारत दौरे पर आए हैं।
स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक बेहद गुस्से में हैं. उन्हें मेस्सी को खेलते हुए देखने का अवसर नहीं मिला है. जिससे वह नाराज हैं. कुछ फैंस ने मैदान में तोड़ फोड़ भी मचाया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इससे पहले लियोनेल मेस्सी ने बहुप्रतीक्षित ‘जीओटी टूर’ के तहत कोलकाता में अपनी 70 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. यही नहीं उन्होंने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान से खास मुलाकात भी की. 2022 फीफा विश्व कप विजेता मेस्सी कोलकाता में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम को हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे.
#WATCH | कोलकाता, पश्चिम बंगाल: गुस्साए फैंस ने कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में स्टैंड से बोतलें और कुर्सियां फेंकी।
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम से चले गए हैं।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/Paa5U6Pq9Y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2025
