AI से बनी फर्जी तस्वीरों पर श्रीलीला का फूटा गुस्सा.. पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
सोशल मीडिया पर अभिनेत्री श्रीलीला से जुड़ी कुछ फर्जी और आपत्तिजनक तस्वीरों के वायरल होने से हड़कंप मच गया है। दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से तैयार की गई हैं, जिनका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। इन तस्वीरों में श्रीलीला को बाथरोब में दिखाया गया है, जिसके बाद अभिनेत्री ने खुलकर अपनी नाराज़गी जाहिर की है। इस पूरे मामले को लेकर श्रीलीला ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक और सख्त नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि इंटरनेट पर फैल रही AI-जनरेटेड तस्वीरों ने उन्हें गहरे तौर पर आहत किया है।
अपने बयान में श्रीलीला ने सोशल मीडिया यूज़र्स से अपील की कि वे ऐसी फर्जी और भ्रामक सामग्री को आगे न बढ़ाएं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि तकनीक का सही इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग दो बिल्कुल अलग बातें हैं। उनके मुताबिक तकनीकी प्रगति का उद्देश्य लोगों का जीवन आसान बनाना होना चाहिए, न कि किसी की गरिमा और मानसिक शांति को नुकसान पहुंचाना। उन्होंने यह भी कहा कि किसी की छवि को तोड़-मरोड़ कर पेश करना न केवल गलत है, बल्कि यह एक गंभीर अपराध भी है।
श्रीलीला ने अपने नोट में महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा पर भी ज़ोर दिया। उन्होंने लिखा कि हर महिला किसी न किसी के लिए बेटी, बहन, पोती, दोस्त या सहकर्मी होती है, चाहे उसने कला और अभिनय का रास्ता ही क्यों न चुना हो। उन्होंने इंडस्ट्री को खुशियां फैलाने वाला माध्यम बताते हुए कहा कि कलाकारों को यह भरोसा मिलना चाहिए कि वे एक सुरक्षित माहौल में काम कर रही हैं। श्रीलीला ने यह भी साझा किया कि व्यस्त शेड्यूल की वजह से उन्हें काफी समय तक इन गतिविधियों की जानकारी नहीं थी और उन्होंने उन शुभचिंतकों का आभार जताया, जिन्होंने इस गंभीर मामले की ओर उनका ध्यान दिलाया।
इस प्रकरण को हल्के में न लेते हुए अभिनेत्री ने पुलिस में औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराई है। अपने संदेश के आखिर में उन्होंने कहा कि आमतौर पर वह ऐसी बातों को नज़रअंदाज़ कर आगे बढ़ जाती हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर है। उनके अनुसार यह अनुभव केवल परेशान करने वाला नहीं, बल्कि मानसिक रूप से तोड़ देने वाला है। उन्होंने यह भी बताया कि इंडस्ट्री की कई महिला कलाकार इसी तरह की समस्याओं से जूझ रही हैं, इसलिए वह अकेले नहीं, बल्कि सभी की ओर से आवाज़ उठा रही हैं। अब इस मामले में आगे की कार्रवाई संबंधित अधिकारी करेंगे।
