ग्वालियर में 25 दिसंबर को अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट, अमित शाह होंगे मुख्य अतिथि
मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास को नई गति देने के उद्देश्य से ग्वालियर में 25 दिसंबर को अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट 2025 का आयोजन किया जाएगा। इस समिट में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम में निवेश और रोजगार सृजन को लेकर व्यापक चर्चा की जाएगी. मध्य प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी पहल के तहत ग्वालियर के मेला मैदान में आयोजित होने वाली इस समिट का मुख्य फोकस औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहित करना और बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित करना है। समिट में लगभग 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों का भूमिपूजन किया जाएगा, वहीं 10 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। इन परियोजनाओं के माध्यम से राज्य में हजारों नए रोजगार सृजित होने की संभावना है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में निवेश परियोजनाओं की औपचारिक शुरुआत करेंगे। यह आयोजन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और योगदान पर आधारित विशेष प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। समिट में विभिन्न विभागों की योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी, जिससे आमजन को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी। मध्य प्रदेश सरकार का यह आयोजन राज्य को निवेश के लिए आकर्षक गंतव्य बनाने और आर्थिक विकास को गति देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
