बड़ी खबर : हिडमा के बाद एक करोड़ का इनामी टॉप नक्सली गणेश उइके भी एनकाउंटर में ढेर
ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षाबल की टीम को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने अपनी कार्रवाई में शीर्ष नक्सली नेता और केंद्रीय कमेटी सदस्य गणेश उइके को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. पुलिस के अनुसार, वह ओडिशा में नक्सली संगठन का प्रमुख था और लंबे वक्त से वांछित था. उस पर सरकार ने 1.1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित कर रखा था.
