अमेरिका और जापान में भीषण सर्दी और बर्फीले तूफान… 1800 से ज्यादा उड़ानें रद्द, लाखों यात्री फंसे

अमेरिका में भीषण सर्दियों के तूफान के चलते देशभर का हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। छुट्टियों के कारण चल रहे पीक ट्रैवल सीजन में लाखों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि एयरलाइंस ने बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द की हैं और कई फ्लाइट्स को देरी से संचालित किया जा रहा है। जापान में भी भारी बर्फबारी हो रही है

न्यूयॉर्क, डेट्रॉइट और आसपास के प्रमुख एयरपोर्ट्स पर संचालन प्रभावित हुआ है। नेशनल वेदर सर्विस (NWS) ने ‘विंटर स्टॉर्म डेविन’ को लेकर चेतावनी जारी की है। इसके तहत शनिवार सुबह तक ग्रेट लेक्स, उत्तरी मिड-अटलांटिक और दक्षिणी न्यू इंग्लैंड में यात्रा बेहद जोखिम भरी हो सकती है। कैलिफोर्निया में आई विनाशकारी बाढ़ में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है. बर्फीले तूफान डेवन के देश के बड़े हिस्सों से गुजरने की वजह से छुट्टियों की यात्रा सबसे ज्यादा प्रभावित हुई. इस तूफान ने उत्तर-पूर्व और मिडवेस्ट क्षेत्रों में भारी बर्फबारी कराई, जबकि कैलिफोर्निया में रिकॉर्ड तोड़ बारिश दर्ज की गई.

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, शुक्रवार दोपहर तक एयरलाइनों ने 1,802 उड़ानें रद्द कर दीं और 22 हजार से ज्यादा उड़ानों में देरी हुई, क्योंकि क्रिसमस के बाद लाखों अमेरिकी अपने घर लौटने की कोशिश कर रहे थे.

अपर मिडवेस्ट, नॉर्थईस्ट और मिड-अटलांटिक क्षेत्रों में व्हाइट क्रिसमस देखने को मिला, जहां बर्फ, ओलों और जमने वाली बारिश ने सड़क और हवाई यात्रा को प्रभावित किया. न्यूयॉर्क के प्रमुख एयरपोर्ट—जॉन एफ. केनेडी इंटरनेशनल, नेवार्क लिबर्टी और लागार्डिया—पर सबसे ज्यादा इस बर्फबारी का असर दिखाई दिया. देश भर में रद्द हुई कुल उड़ानों में से आधे से ज्यादा इन्हीं एयरपोर्ट से जुड़ी थीं.

अमेरिकन एयरलाइंस, यूनाइटेड एयरलाइंस और जेटब्लू के प्रवक्ताओं ने कहा कि प्रभावित यात्रियों के लिए बदलाव शुल्क (चेंज फीस) माफ कर दिया गया है. यात्रा में आई मुश्किल को समझाते हुए जेटब्लू के एक प्रवक्ता ने कहा, विंटर स्टॉर्म डेविन की वजह से जेटब्लू ने आज और कल लगभग 350 उड़ानें रद्द की हैं, जिनमें से ज्यादातर उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में हैं, जहां जेटब्लू का बड़ा परिचालन है.

तूफान से पहले न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में आपातकाल घोषित कर दिया गया. इस फैसले की घोषणा करते हुए न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, आज शाम न्यूयॉर्क सिटी और उसके आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी शुरू होने की उम्मीद है, इसलिए मैं आपातकाल की घोषणा कर रही हूं, ताकि हमारी एजेंसियों और स्थानीय साझेदारों के पास तूफान से निपटने के लिए जरूरी संसाधन और साधन उपलब्ध हों.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *