विमेंस प्रीमियर लीग आज से, जानिए शेड्यूल, 2 दिन डबल हेडर

विमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन आज से शुरू होगा। मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ओपनिंग मैच DY पाटील स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 28 दिन तक 2 वेन्यू पर 22 मैच खेले जाएंगे। इनमें 2 प्लेऑफ, जबकि 20 लीग मैच रहेंगे। टूर्नामेंट का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। परंपरा के अनुसार ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन टीम के होम ग्राउंड पर खेला जाता है। मुंबई ने पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स को 8 रन से फाइनल हराकर खिताब जीता था। विमेंस प्रीमियर लीग के 6 मैच भारतीय मेंस टीम से क्लैश होंगे। इनमें से 2 मैच शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया से क्लैश होंगे। जबकि, 4 मैच अंडर-19 टीम इंडिया के मुकाबलों से क्लैश होंगे। गिल की टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जो 11 जनवरी से शुरू होगी। 11 और 14 जनवरी को विमेंस प्रीमियर लीग के मैच टीम इंडिया के वनडे मैचों से क्लैश होने वाले हैं।

भारत की युवा टीम 15 जनवरी से अंडर-19 वर्ल्डकप में हिस्सा लेने वाली है। ऐसे में लीग के 4 मैच इससे भी क्लैश करेंगे। प्लेऑफ 3 फरवरी से शुरू होंगे। इस दिन वडोदरा में शाम 7:30 बजे से एलिमिनेटर खेला जाएगा। इसे जीतने वाली टीम फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। फाइनल 5 फरवरी को होगा। यह मैच भी वडोदरा में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *