अमेरिका की एक और बड़ी कार्रवाई, वेनेजुएला से जुड़े पांचवें प्रतिबंधित तेल टैंकर को किया जब्त
अमेरिका सेना कैरेबियन में अवैध तेल टैंकरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। अमेरिकी सेनाओं ने कैरेबियन सागर में एक अन्य तेल टैंकर ओलीना को कब्जे में लिया है। इससे वेनेजुएला के तेल वितरण पर अमेरिका का दबदबा और बढ़ गया है। यह इस अभियान में पकड़ा गया पांचवां प्रतिबंधित टैंकर है, जो अमेरिका के प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के संदेह में है। तड़के की यह कार्रवाई यूएस मरीन और नौसेना की ओर से अंजाम दी गई, जो पिछले कई महीनों से कैरिबियन सागर में नजर बनाए हुए हैं। ट्रंप प्रशासन इस अभियान को वेनेजुएला से तेल के वितरण को वैश्विक स्तर पर नियंत्रित करने की कोशिश के रूप में चला रहा है। अमेरिकी दक्षिणी कमांड ने कहा कि अपराधियों के लिए कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी साझा किया गया, जिसमें हेलिकॉप्टर से टैंकर पर उतरते हुए अमेरिकी सैनिक और डेक की तलाशी दिखाई दी। हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया गया कि जहाज वेनेजुएला से है या क्या उस पर वास्तव में तेल था। यह जब्ती ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका ने वेनेजुएला के खिलाफ प्रतिबंधों और समुद्री ब्लॉक के तहत जहाजों पर कार्रवाई तेज कर दी है। फिलहाल यूएस कोस्ट गार्ड ने टिप्पणी से इनकार कर दिया है। बता दें कि अमेरिका ने पिछले हफ्तों में कई ऐसे टैंकरों को नियंत्रित किया है, जो प्रतिबंधित तेल परिवहन से जुड़े बताए जाते हैं।
इससे पहले अमेरिकी सुरक्षा बलों द्वारा जब्त टैंकर मेरिनेरा पर सवार दो रूसी नागरिकों को रिहा करने का फैसला किया गया है। रूस ने अमेरिका के इस फैसला का स्वागत किया। उत्तरी अटलांटिक महासागर में अमेरिकी तटरक्षक बल ने रूसी ध्वज वाले टैंकर मेरिनेरा को बुधवार को जब्त कर लिया था। इस टैंकर को पहले बेला-1 के नाम से जाना जाता था। इस पर 17 यूक्रेनी नागरिक, छह जॉर्जियाई नागरिक, तीन भारतीय नागरिक और दो रूसी नागरिक सवार थे। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने एक बयान में कहा, हमारे अनुरोध के जवाब में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तरी अटलांटिक में एक अभियान के दौरान अमेरिका द्वारा जब्त किये गए टैंकर मेरिनेरा के चालक दल के दो रूसी नागरिकों को रिहा करने का फैसला किया है।
मंत्रालय के टेलीग्राम चैनल पर जारी बयान में जखारोवा ने कहा, हम इस फैसले का स्वागत करते हैं और अमेरिकी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। बयान में कहा गया, हम अपने देशवासियों की शीघ्र वतन वापसी सुनिश्चित करने से संबंधित सभी मुद्दों पर तत्काल और व्यावहारिक कार्य शुरू कर रहे हैं। हालांकि, इसमें टैंकर पर सवार चालक दल के अन्य सदस्यों का कोई उल्लेख नहीं किया गया है। रूसी विदेश मंत्रालय की यह घोषणा मॉस्को द्वारा वाशिंगटन से समुद्री नौवहन की स्वतंत्रता से संबंधित अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करने की अपील करने और उसकी ‘नव-उपनिवेशवादी’ प्रवृत्तियों को दृढ़ता से खारिज करने के एक दिन बाद आई है।
