नकली मगरमच्छ के साथ प्रभास की फिल्म देखने सिनेमाघर पहुंचे फैंस, Video Viral
तेलुगु एक्टर प्रभास के फैंस उनकी फिल्म रिलीज के दौरान काफी जोश में दिखाई दिए हैं। फैंस ने जोश-जोश में अपनी हदें पार कर अजीब हकरत करने लगे। 9 जनवरी को, ‘द राजा साहब’ सिनेमाघरों में रिलीज की गई। फिल्म रिलीज के बाद अति उत्साहित फैंस फिल्म की स्क्रीनिंग में मगरमच्छ लेकर धमक पड़े। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है। यह स्टंट फिल्म के ट्रेलर के एक सीन से प्रभावित होकर किया गया था, जिसमें प्रभास का किरदार एक्शन के दौरान एक ‘मगरमच्छ’ फेंकते दिखता है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में फैंस ‘मगरमच्छ’ को अपने सिर के ऊपर उठाए हुए और हॉल में दौड़ते हुए दिख रहा है, जिससे कुछ दर्शक परेशान हो गए। हालांकि, ये नकली मगरमच्छ था। वहीं कई जगह फिल्म की तुलना अक्षय कुमार की भूल भुलैया से हो रही है। इस पर बात करते हुए निर्माता टी. जी. विश्व प्रसाद ने पिंकविला से कहा कि हमें भारत के सबसे बड़े स्टार को लेकर एक इमेजनरी दुनिया बनानी थी। इसलिए, विजुअल एलिमेंट्स के साथ-साथ पृष्ठभूमि की कहानी को अलग तरह से तैयार किया गया है। इसका भूल भुलैया से कोई कनेक्शन नहीं है।
Omg 😱 see the Rebels bring crocodile 🐊 to #RajaSaab movie theatres 🥵🔥💥#Prabhas 🔥🔥🥵 pic.twitter.com/4FuA3V1UdP
— ℙℝ𝔼𝔼𝕋𝕐 (@MySelf_Preety) January 8, 2026
‘द राजा साहब’ ने ओपनिंग को अच्छी की है। फिल्म ने सभी भाषाओं में मिलाकर लगभग 8.26 करोड़ का कलेक्शन किया है। यह पैन-इंडिया फिल्म तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की गई है। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब भी अहम रोल में दिखे हैं।
