प्रयागराज में भतीजे ने चाचा के घर पर फेंका बम, इलाके में दहशत….
प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला नीम सराय में बमबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई है, यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक युवक ताबड़तोड़ विस्फोटक सामग्री फेंकते हुए साफ नजर आ रहा है. फुटेज में दिखता है कि युवक ने एक के बाद एक तीन बार विस्फोटक सामग्री फेंकी, जिससे जोरदार धमाके हुए. पुलिस जांच में विस्फोटक फेंकने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम बाबू है. बताया जा रहा है कि बाबू का अपने सगे चाचा मुख्तार से पारिवारिक संबंध है और मुख्तार का घर बाबू के घर के पास ही स्थित है. जानकारी के अनुसार रविवार 11 जनवरी की दोपहर मुख्तार की बेटी और बाबू की बहन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद की जानकारी बाबू को उसकी बहन ने दी, जिसके बाद वह गुस्से में आ गया. गुस्से में आकर बाबू ने अपने सगे चाचा मुख्तार के घर पर विस्फोटक सामग्री फेंक दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी सिटी ने अभियुक्त बाबू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया है. पुलिस द्वारा मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसीपी धूमनगंज ने घटना की पुष्टि की है और जल्द आर
