प्रतिबंधित गुटखा कारोबार पर एक्शन, गुटखा किंग गुरमुख जुमनानी पर जीएसटी विभाग ने लगाई 317 करोड़ रुपये की पेनल्टी

छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित गुटखा कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ जीएसटी विभाग ने दुर्ग के कुख्यात गुटखा कारोबारी गुरमुख जुमनानी पर 317 करोड़ रुपये की भारी पेनल्टी और टैक्स निर्धारण किया हैविभाग ने यह कार्रवाई बीते पांच वर्षों के अवैध कारोबार का आकलन करने के बाद की हैगुरमुख जुमनानी पिछले कई सालों सेसितारनाम का तंबाखू युक्त गुटखा पूरे राज्य में सप्लाई कर रहा था, जबकि यह उत्पाद पूरी तरह प्रतिबंधित है

जीएसटी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, गुटखा कारोबार पूरी प्लानिंग के साथ संचालित किया जा रहा थागोदामों के लिए गुरमुख के पिता अलग-अलग लोगों से रेंट एग्रीमेंट करते थेइन्हीं स्थानों पर गुटखे की पैकिंग होती थीपैकिंग के बाद गुटखा बोरों में भरकर दुकानों तक पहुंचाया जाता थाजांच के दौरान टीम को कई पुराने रेंट एग्रीमेंट और दस्तावेज भी मिले हैं, जो इस अवैध कारोबार की पुष्टि करते हैं

जांच में सामने आया कि गुरमुख के “सितार” गुटखे की बाजार कीमत सिर्फ 2 रुपये थी। गुटखा बनाने वाले दीपक पांडे ने पूछताछ में बताया कि मशीन से एक मिनट में करीब 250 गुटखे के पैकेट तैयार होते थे। रोजाना लगभग 50 बोरा गुटखा बाजार में खपाया जाता था। महीने में सिर्फ 18 दिन मजदूर काम करते थे, फिर भी मुनाफा करोड़ों में था।

जानकारी के अनुसार, जुलाई 2025 में जीएसटी विभाग ने गुरमुख की जोरातराई और गनियारी स्थित फैक्ट्रियों पर छापा मारा था। यहां सिर्फ गुटखे की पैकिंग होती पाई गई। जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि गुटखे का कच्चा माल गुरमुख के बेटे सागर की राजनांदगांव स्थित ‘कोमल फूड’ फैक्ट्री में तैयार होता था। यह फैक्ट्री सरकारी रिकॉर्ड में मीठी सुपारी बनाने के लिए रजिस्टर्ड है।

गुटखा बनाने का काम रात 10 बजे से सुबह 7 बजे तक होता था। मजदूरों की सप्लाई छिंदवाड़ा का लेबर कॉन्ट्रेक्टर बबलू करता था। हैरानी की बात यह रही कि जो मजदूर गनियारी और जोरातराई में मिले, वही कोमल फूड फैक्ट्री में भी काम करते पाए गए। वर्ष 2021 से 2025 के बीच रायपुर, राजनांदगांव और दुर्ग में किराए के गोदाम लेकर यह अवैध कारोबार चलाया गया। जीएसटी कार्रवाई के बाद खाद्य विभाग ने फैक्ट्री को बाहर से सील कर दिया था, लेकिन बाद में गुटखा किंग ने टीन शेड तोड़कर मशीन और सामान बाहर निकाल लिया। गुरमुख दो पार्टनरों के साथ मिलकर दुर्ग में शराब का बॉटलिंग प्लांट शुरू करने की तैयारी भी कर रहा था।

वर्ष 2023 में मोहन नगर पुलिस ने गुरमुख और उसके रिश्तेदार जगदीश को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था। फिलहाल गुरमुख पिछले सौ दिनों से जेल में बंद है। सेशन कोर्ट से उसकी जमानत खारिज हो चुकी है। हाईकोर्ट में जमानत पर सुनवाई फरवरी तक टल गई है। अधिकारियों का कहना है कि छापे के बाद गुरमुख फरार हो गया था और उसे पकड़ने में करीब दो महीने लगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *