रायपुर बस स्टैंड में लगी भीषण आग… पार्किंग में खड़ी आधा दर्जन बसें जलकर खाक
छत्तीसगढ़ : रायपुर के भटगांव में इंटर-स्टेट बस टर्मिनल (ISBT) पर मंगलवार देर रात एक अप्रिय घटना हुई। पार्किंग में खड़ी पांच बसें आग लगने से जलकर राख हो गईं। इस घटना से बस ऑपरेटरों में दहशत फैल गई है। बदमाशों पर आग लगाने का शक है। यह घटना मंगलवार देर रात की है। पार्किंग में खड़ी बसों में अचानक आग लग गई, जिससे पांच बसें जल गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल फोन में घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें बसें आग की लपटों में घिरी हुई दिख रही हैं। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गाड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थीं।
जानकारी के मुताबिक, ISBT परिसर में खड़ी बसों में अचानक आग भड़क उठी। आग इतनी तेजी से फैली कि कम से कम 5 बसें इसकी चपेट में आ गईं, जबकि कुछ बसें पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। घटना से बस संचालकों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। देर रात तक दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। राहत की बात यह रही कि घटना के समय किसी भी बस में यात्री मौजूद नहीं थे। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक तौर पर शरारती तत्वों द्वारा आग लगाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
