बिहार : तेज प्रताप यादव के घर पहुंचे पिता लालू यादव, चूड़ा दही भोज में हुए शामिल

बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। तेज प्रताप यादव के घर चूड़ा दही भोज में उनके पिता लालू यादव पहुंचे हैं। तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ अपनी तस्वीर वायरल होने के बाद हुए विवाद के बाद अपना घर छोड़ दिया था। उसके बाद से तेज प्रताप यादव अलग घर में रह रहे थे। लालू यादव इस विवाद के बाद पहली बार तेज प्रताप यादव के घर पहुंचे हैं। ऐसे में सियासी गलियारों में ये सवाल उठने लगा है कि क्या लालू यादव और उनके बेटे तेज प्रताप यादव के बीच रिश्ते सामान्य हो गए हैं? बता दें कि लड़की के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद तेज प्रताप को उनके पिता लालू यादव ने RJD और लालू परिवार से निकाल दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी बनाई थी और अपनी पार्टी के सिंबल से ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 लड़ा था। हालांकि इस चुनाव में तेज प्रताप यादव को हार मिली थी। 

तेज प्रताप यादव ने 13 जनवरी को एक्स पर पोस्ट करके बताया था, “आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात कर कल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले “ऐतिहासिक दही -चूड़ा भोज” कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया। साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *